बरनाला को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने के लिए सौंपा ज्ञापन


सवाई माधोपुर 22 जनवरी। जिले के बरनाला क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत बरनाला को नव सृजित पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग करते हुऐ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बरनाला के पास पहले से ही पूर्व निर्मित भवन और भूमि उपलब्ध हैं। इन संसाधनों का उपयोग कर पंचायत समिति के कार्यालय और अन्य प्रशासनिक कार्य आसानी से संचालित किए जा सकते हैं। इससे सरकार को भवन निर्माण पर लाखों रुपये की बचत होगी।
ज्ञापन में बरनाला क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से अत्यधिक मजबूत बताया। ग्रामीणों ने बताया कि बरनाला तहसील मुख्यालय दोनों तरफ थानों के केंद्र बिंदु पर स्थित है। एक ओर बाटोदा में थाना मौजूद है, तो दूसरी ओर रामसिंहपुरा में पुलिस चौकी कार्यरत है। इन सुरक्षा केंद्रों की उपस्थिति से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहती है। साथ ही, बरनाला पहले से ही तहसील मुख्यालय के रूप में कार्यरत है, जिससे प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है। बरनाला में एकलव्य आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय और पांच वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (सरकारी और निजी) संचालित हैं। यह शिक्षा संस्थान आसपास के गांवों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के रूप में यह क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं में भी अग्रणी है। इसके अलावा, बैंकिंग सेवाएं, डाकघर, पशु चिकित्सालय, आयुर्वेद औषधालय और 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशन जैसी सुविधाएं इसे एक आदर्श पंचायत समिति क्षेत्र बनाती हैं
बरनाला क्षेत्र मोरेल नदी और ऐतिहासिक तालाबों के कारण जल प्रबंधन में दक्ष है। यह क्षेत्र कृषि उत्पादन और राजस्व में भी बामनवास उपखंड स्तर पर प्रमुख स्थान रखता है।
ग्रामीणों ने अपील की कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, समृद्ध सुविधाओं और विकास की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए बरनाला को नवसृजित पंचायत समिति का दर्जा दिया जाए। इस मांग को पूरा करने से न केवल प्रशासनिक कार्यों में सुगमता आएगी, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now