मंत्री डॉ किरोड़ीलाल को सौंपा ज्ञापन


पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की मांग

सवाई माधोपुर 17 अप्रैल। बीते दिनों शहर के भैरू दरवाजे के पास मिले युवक के शव के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मृतक के पिता कमल किशोर शर्मा ने बताया है कि उनका पुत्र हेमराज शर्मा 8 अप्रैल को सांय 6.30 बजे घर से निकला था, जो रात्रि को वापस घर नहीं लौटा और दूसरे दिन 9 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे हमे पुलिस के माध्यम से सूचना मिली कि उसका शव खून से लथपथ होकर भैरू दरवाजा के पास पड़ा हुआ है। उन्होने बताया कि पुत्र के ऊपर किन्हीं अज्ञात व्यक्तियो ने लूटपाट के चक्कर या अन्य किसी कारण से उसके शरीर पर बेरहमी से चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी, और शव को भेरू दरवाजे पर स्थित कोठरी (पिलर) के नीचे पटक दिया था। पुलिस ने मौके से शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान थे जो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी अंकित है।
मृतक हेमराज शर्मा शहर न्यू मार्केट में ही स्वयं की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता था, और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ऐसे में अब उसके परिवार को पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवार ने मंत्री डॉ. मीणा से परिवार को मदद दिलाने की मांग करते हुऐ हेमराज की हत्या करने वाले अपराधियों को शीघ्र पकड़वाकर न्याय दिलाने की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now