पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सोंपा
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बालोतरा – पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाने तथा पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार आज बालोतरा जिला कार्यकारिणी व पत्रकार साथियों द्वारा पचपदरा विधायक श्री अरूण चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक चौधरी ने इस मसले पर विधानसभा में पुरजोर पैरवी करने का भरोसा दिलाया।
शिव के युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी से मुलाकत के दौरान उन्हें पत्रकार सुरक्षा कानून के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात की। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून का मुद्दा मजबूती से उठाने का वादा किया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।