बौंली, बामनवास।टोंक जिले के अलीगढ़ गांव में 14 नवंबर 24 को हुए हुए पत्रकारों पर हमले एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर बौंली उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सवाई माधोपुर के जिला कार्यकारिणी सदस्य आईएफडब्ल्यूजे के वरिष्ठ पत्रकार अजय शेखर शर्मा एवं बौंली, मलारना डूंगर उपखंड के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी एवं संगठन के संयोजक आशीष मित्तल ने उपखंड मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में अलीगढ़ के स्थानीय पीटीआई संवाददाता अजीत सिंह शेखावत व उनके कैमरामैन धर्मेंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थकों द्वारा मारपीट कर उनके कमरे व उपकरणों को क्षतिग्रस्त किए जाने के विरोध में एवं पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उपद्रवियों को तुरंत गिरफ्तार कर सजा दिलाने एवं पत्रकारों के उपकरण व कमरे की भरपाई के लिए आर्थिक सहयोग करने सहित संपूर्ण घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए उन्हें सजा दिलाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन में देते समय पत्रकारों ने एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा को बताया कि पत्रकारों को टारगेट करते हुए उन पर उपद्रवी भीड द्वारा हमला किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है इन्हें सख्त सजा दिलाया जाना आवश्यक है जिससे प्रेस की स्वतंत्रता कायम रह सके। इसके साथ ही पत्रकार संगठनों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को तुरंत लागू किए जाने की भी मांग की है। ज्ञापन पर एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने पीए को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री को मेल भेज दिया गया है।