बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीपीआई ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 22 सितम्बर 2023। एसडीपीआई ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लगातार हो रही हत्याओं के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष ए.के. मलिक ने बताया की गंगापुर सिटी जिला में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। गंगापुर सिटी में स्मेक का कारोबार जोरों पर है। इस पर तुरंत रोक लगाई जाए जिससे कोई छोटी-मोटी अपराधी घटनाएं नहीं हो। आए दिन हो रही हत्याओं को रोकने के लिए पुलिस गस्त बढ़ाया जाए वे सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएं जिससे आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। अवैध हथियारों के कारोबारियों पर अंकुश लगाया जाए। जिससे आए दिन हो रही गोलीबारी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शहर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए तथा धार्मिक यात्राओं पर विशेष नजर रखी जाए। जिससे शहर का माहौल खराब नहीं हो। इस मौके पर जिला अध्यक्ष ए.के. मलिक, महासचिव शकील अहमद, सचिव इरफान मलिक, रफीक खान समाजसेवी, अली मोहम्मद, शाहरुख खान, मोहम्मद साजिद, मकसूद, अनीस सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।