चारागाह भूमि पर अवेध कब्जे रुकवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

चारागाह भूमि पर अवेध कब्जे रुकवाने के लिए सौंपा ज्ञापन

गंगापुर सिटी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व जिला अध्यक्ष उमरगद्दी के नेतृत्व में मिर्जापुर वासियों ने जिला कलेक्टर के नाम उपजिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन। भू माफियाओं द्वारा चारागाह भूमि में बसाई जा रही अवैध आवासीय कॉलोनी को रुकबाए जाने एवं भूमाफिया के खिलाफ धारा 91 (6) लैंड रिवेन्यू एक्ट में कार्रवाई करने के क्रम में दिया है ज्ञापन।

ज्ञापन में उमर गद्दी ने बताया कि ग्राम मिर्जापुर में चारागाह भूमि खसरा नंबर 143 वे रास्ते की भूमि का खसरा नंबर 215 ग्राम मिर्जापुर में स्थित है। जरीना बेगम पत्नी शहाबुद्दीन, शहाबुद्दीन उर्फ कल्लू, असलम पुत्र नसीमुद्दीन, फरजाना पत्नी असलम खान जाति मुसलमान निवासी इस्लामपुर नहर रोड अवैध रूप से चारागाह भूमि में फिर रास्ते की भूमि पर रोड इत्यादि बनाकर प्लाट काट रहे हैं। इस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों ने तहसीलदार व उच्च अधिकारियों को शिकायत की लेकिन हल्का पटवारी धर्म सिंह गुर्जर व हल्का गिरदावर धर्मेंद्र मीणा जो इस तहसील में करीब 20 साल से भी अधिक समय से तैनात है वह भूमाफिया उसे मिले हुए हैं तो सरकारी जमीनों पर उनके द्वारा अतिक्रमण करवाया जा रहा है वह माफिया के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं करते। हम सब ग्रामवासी मांग करते हैं की जरीना, शहाबुद्दीन, असलम तथा फरजाना सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने के आदी है इसके लिए इनके खिलाफ धारा 91(6) लैंड रिवेन्यू एक्ट में कार्यवाही की जावे तथा हल्का पटवारी व हल्का गिरदावर के खिलाफ भी कार्रवाई की जावे। इस मौके पर उमरगद्दी, ईमरान खान,उमर, फारुख अली, रहीस, मुफीद आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing