उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन


बागीदौरा विधायक पर हुए जानलेवा हमले में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बागीदौरा में आक्रोश व्यक्त करते हुए  उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

कुशलगढ| बागीदौरा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक बागीदौरा को जान से मारने के उद्देश्य से जो अपराधिक तत्वों द्वारा घटना कारित करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर ठोस कानूनी कार्यवाही के संबंध में बागीदौरा उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन द्वारा 2 दिन में कठोर कार्यवाही नहीं करने पर जिले के तमाम शहरों को बंद करने का आह्वान किया गया। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान उप-चुनाव में क्षेत्र की जनता द्वारा भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी जयकृष्ण पटेल को अपना विधायक चुना गया है एवं विधायक पर दिनांक 15 अगस्त 2024 शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर वापस रात्रि को अपने घर लौटने के दौरान उनके साथ कानेला व बरजड़िया के बीच मे अज्ञात अभियुक्तों द्वारा पथराव कर उनके वाहन स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बहुत बढ़ गई है जिसमें विधायक तक सुरक्षित नहीं है उनके साथ इस तरह की घटना हुई है तो पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ता एवं आम जनता के साथ तो कोई भी गंभीर वारदात हो सकती है। क्षेत्र में अराजकता एवं पथराव जैसी घटनाएं बढ़ रही है जिस पर त्वरित कठोर कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है एवं विधायक जयकृष्ण पटेल को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आह्वान किया गया कि प्रशासन अगर 2 दिन में ठोस कार्यवाही नहीं करता है तो पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जिले के तमाम शहरों को बंद करने का आह्वान भी किया गया। जिसकी जिम्मेदारी शासन की रहेगी। इस दौरान पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हुरजी निनामा, संभाग अध्यक्ष कलसिंह मकवाणा, प्रदेश सदस्य मणिलाल निनामा, सरपंच राकेश रावत, पार्टी की पंचायत समिति सदस्य अनिता मसार, विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट विजयपाल हुवोर, वालाराम पटेल, ब्रजेश मईड़ा, संतोष कलासुआ, सुभाष मकवाणा, दिलीप कटारा, कालूसिंह नाल, दिनेश मसार, गोविंद खांट, प्रभुलाल डामोर, कैलाश हुवोर, परवीन रावत, पवन कलासुआ, नीलेश डिंडोर, वीरेंद्र कटारा, अल्पेश कलासुआ, विकास आमलियार, रमेश पटेल, जयंतीलाल खांट सहित कई पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजद रहे। यह जानकारी जिले के पार्टी प्रवक्ता राहुल भूरिया ने दी।

यह भी पढ़ें :  Bharatpur : दिव्यांग बसकरी को शिविर में स्वीकृत हुई दिव्यांग पेंशन


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now