कुशला भील संगठन कुशलगढ़ के द्वारा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन सौंपा


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। कुशला भील संगठन कुशलगढ़ के द्वारा उपखंड अधिकारी कुशलगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कुशलगढ़ के टाडावडला पंचायत के जाडी गांव में मुख्य सड़क कुशलगढ़ से जाड़ी टाडा वडला से उकला पर जाने वाले रोड पर निर्माणाधीन पुलिया पर भ्रष्टाचार करते हुए घटिया सामग्री के उपयोग किया जा रहा है निर्माण कार्य को रुकवाने एवं उस निर्माण कार्य की जांच कराई जाने के संबंध में एवं ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर भविष्य में किसी प्रकार का सरकारी निर्माण करने से अयोग्य घोषित करने को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि जिस नदी पर पुलिया का निर्माण हो रहा है वह कलिंजरा तालाब की मुख्य नदी होने से तालाब से निकलने वाला पानी इसी नदी से होकर गुजरता है एवं इसी नदी पर कलिंजरा तालाब भी स्थित है जब कलिंजरा तालाब बरसात के दिनों में पानी से भर जाता है तो इसी नदी के द्वारा तेज बहाव के साथ इस नदी से होकर पानी गुजरता है यह कि उक्त निर्माणकार्य जीस ठेकेदार को दिया गया है वह नियमानुसार निर्माण कार्य नहीं करवा कर भ्रष्टाचार करते हुए मनमर्जी से घटिया सामग्री का उपयोग कर पुलिया का निर्माण कर रहा है नियमों अनुसार नीव की खुदाई कराई बगैर पुलिया का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। उक्त स्थान पर नया पुलिया बनाने की स्वीकृति जारी की गई है जबकि ठेकेदार के द्वारा पुलिया को भी सिर्फ रिपेयर किया जा रहा है दोनों साइडों की दीवारें पुरानी होकर जर्जर हो चुकी है जिससे बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है तथा यदि उक्त निर्माण को कायम रखा गया तो वर्तमान में कराए गए निर्माण का कोई औचित्य नहीं रहेगा सरकारी धन राशि का दुरुपयोग होगा।यह की इस नदी पर तालाब के भरने के बाद ओवरफ्लो जो पानी जाता है इसी नदी से गुजरता है अतः पाइपों की साइज भी छोटी है उसे पुलिया से निकले हुए छोटी साइज केपुराने पाइपों को ही उसमें लगा दिए हैंजिससे तेज बहाव के कारण पुलिया भी बारिश के समय पानी की निकासी रुक सकती है जिससे पुलिया भी बह सकता है अतः सरकार के नियम अनुसार बड़े साइज के पाइप लगवाए जाएं। यह की घटिया सामग्री के उपयोग से पुलिया कभी भी तेज बहाव के कारण टूट सकता है जिसे जान, माल, का खतरा बना रहेगा अतः पुलिया निर्माण के कार्य की जांच कर उचित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाए एवं गुणवत्तापूर्ण पुलिया निर्माण का कार्य करवाया जाए।इस मौके पर कुशला भील संगठन के संयोजक एडवोकेट महेश कटारा ने बताया कि ,आए दिन जनजाति क्षेत्र के विकास कार्यों में या सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा जो निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं उन निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार खुले आम हो रहे हैं उन निर्माण कार्यों की ओर किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं जा रही है जिसके कारण भौतिक स्थान पर गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य नहीं हो रहे हैं सिर्फ कागजों में ही उसे पूर्ण बताया जा रहा है जिससे हमारे आदिवासी बहुल क्षेत्र मैं विकास नहीं हो रहा है एवं कुशलगढ़ क्षेत्र के जनजाति लोगों का काफी नुकसान हो रहा है इसी कारण इस क्षेत्र का विकास की गति शून्य पर अटकी हुई। यदि समय रहते ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा , इस मौके पर मंगलेश पटेल, गोविंद लबाना, अमृत डिंडोर, शैलेश कटारा ,भीमचंद बारिया, थानु बारिया नानतु कटरा विनोद खड़िया राजमल बारिया कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now