व्यापारियों के साथ होने वाले उपद्रवों विवाद को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करवाने ज्ञापन सौंपा

Support us By Sharing

कुशलगढ़ क्षेत्र में आए दिन व्यापारियों के साथ होने वाले उपद्रवों विवाद को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करवाने ज्ञापन सौंपा

कुशलगढ़, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ,  कुशलगढ नगर के व्यापारियों ने संभागीय आयुक्त,जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक,उपखंड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक,तहसीलदार के नाम कुशलगढ एसडीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष लव कावड़िया के नेतृत्व मे दिया गया।नगर में दीपावली त्योहार के दिन भिड़ भरे माहौल में त्योहारी व्यापार के समय टिमेड़ा बस स्टेंड पर कुछ शरारती तत्वों ने कुछ युवाओं के साथ मिलकर झुंड के रूप में 20-25 लोगो को दुकान पर लाकर नगर के भाईचारे पूर्ण माहोल को गंदा करने हेतु लठ्ठ, लोहे के सलिये, धारदार हथियार आदि लेकर आये शराब के नशे में धुत्त होकर मारामारी,गाली गलोच,गुंडा गर्दी, अशोभनीय व्यवहार करके तोड़फोड़ करते हुए टीवी, कम्प्यूटर स्क्रीन,दुकान के काच के केबिन में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की नियत से दुकान के सामान को बिखेर कर स्थानीय व्यापारी के साथ मारपीट की जिससे उक्त दुकान के आसपास के दुकानदारों व आमजनने बीच बचाव करते हुए एक दो असमाजिक तत्वों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किए।आम व्यापारियों का कहना की जो भी असमाजिक तत्व अपराधिक कार्योमे लिप्त है उनका अनुसंधान करके उनके खिलाफ कठोर से कठोर करने की मांग की गई है।मोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष लव कावड़िया,मुकेश भाई अग्रवाल अध्यक्ष अनाज व्यापार संगठन,सोनी समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी,पार्षद महावीर कोठारी,जयंतीलाल कोवालिया,गोमतेश,
दिलीप प्रजापत सहित ज्ञापन में सो से अधिक व्यापारियों के हस्ताक्षर किए गए हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *