बारिश से खरीफ की फसल के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर में खरीफ फसल के नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व में किसानों ने उप तहसील कार्यालय पर तहसीलदार कैलाश गौतम को ज्ञापन सौंपा। समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर ने बताया कि अत्यधिक बारिश से खरीफ की फसल ज्वार, बाजरा, ढ़ेचा, चरी और अन्य फसल गलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। जिससे किसानों के सामने खाद्यान्न एवं पशुओं के लिए चारे की अत्यधिक समस्या आ रही है। अतिवृष्टि से उप तहसील मुख्यालय लखनपुर क्षेत्र के 44 रेवेन्यू गांव के किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। प्रत्येक काश्तकार सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता की ओर देख रहा है। ऊधर, तहसीलदार कैलाश गौतम ने शाहपुर, लखनपुर, टोहिला, अटारी, बछामदी, गगवाना आदि आधा दर्जन गांव का दौरा कर फसल खराबे का जायजा लिया। इस मौके पर भानूप्रताप मुद्गल,गिरदावल उमेश शर्मा,पटवारी मनोज,सुशील शर्मा उर्फ हंडू अटारी,पुष्पेंद्र इंदोलिया,उपेंद्र नगला,समयसिंह दयावली,रामसिंह, सूरज बघेल आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा में भी औद्योगिक विकास को लगेंगे पंख
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now