फार्मासिस्ट आन्दोलन की राह पर मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 22 अगस्त। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ (एकी.) शाखा – सवाई माधोपुर द्वारा फार्मासिस्ट संवर्ग की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मुख्य चिकिला एवं स्वा. अधि व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी स.मा. को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीना के नाम ज्ञापन सौंपा।
पूर्व में संगठन द्वारा चिकित्सा विभाग के सकारात्मक आश्वासन पर प्रदेश व्यापी एक मई से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया गया था। परन्तु लगभग चार महीने का समय बीतने के बाद भी फार्मासिस्ट संवर्ग की प्रमुख माँगों पर कोई क्रियान्विति नहीं हुई। इससे पूरे फार्मासिस्ट संवर्ग में भारी रोष है।
अनिल गर्ग ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर फार्मासिस्ट आन्दोलन की राह पर बढ़ रहे हैं। इसके तहत 26 व 27 अगस्त को काली पट्टी बाँधकर कार्यस्थल पर विरोध दर्ज करवायेंगे। 28 अगस्त को जयपुर में विशाल कैंडल मार्च निकालेगें, 31 अगस्त को ड्यूटी व्यवस्था बनाते हुऐ धरना प्रदर्शन, 8 सित. को जयपुर में विशाल धरना तथा 11 से 14 सित. तक प्रातः 8 से 10 बजे तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार एवं 15 सित. को सामूहिक अवकाश पर रहेंगें। यदि 15 सित. तक सरकार का रुख सकारात्मक नहीं रहा तो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में वेद प्रकाश मिश्रा, उमेश खंगार, अनिल गर्ग, अयाज अहमद, नरेन्द्र शर्मा, देवेश जैन, मूलचन्द मीना, उषा लोधवाल, चेतन मंगल आदि उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.