अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय खोलने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बयाना, 2 अगस्त। बयाना को जिला बनाए जाने की मांग के बीच अब अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) कार्यालय खोलने की मांग उठी है। बुधवार को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की बयाना इकाई के बैनर तले लोगों ने बयाना मीडियम कार्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि बयाना उपखंड का अंतिम गांव जिला मुख्यालय से करीब 85 किमी की दूरी पर स्थित है। बयाना उपखंड काफी पुराना है। ग्रामीणों को जिला कलेक्टर स्तर के प्रशासनिक कार्यों और समस्याओं के समाधान के लिए भरतपुर जाना पड़ता है। उपखंड के डांग इलाके से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के पर्याप्त साधन नहीं होने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी परेशानी आती है। ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी समय और पैसा खर्च करना पड़ता है। अगर बयाना में एडीएम कार्यालय स्थापित होता है तो ग्रामीणों को जिला स्तरीय प्रशासनिक कार्यों और समस्याओं के समाधान के लिए काफी सहूलियत मिलेगी। इस दौरान गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष हरिराम अमीन, महामंत्री विजय सिंह गुर्जर, जिला परिषद सदस्य ललिता गुर्जर, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौबसिंह सूपा, परशुराम सेना के तहसील अध्यक्ष दिनेश दत्तात्रेय, बदन सिंह सूपा, गुड्डन देवी, तोताराम पहलवान, विनोद उपाध्याय, सुबुद्धि सिंह आदि कई लोग मौजूद रहे।