आरटीई की पुनर्भरण राशि के भुगतान के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 14 सितम्बर। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले जिले के निजी स्कूल संचालको ने जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को आरटीई की राशि को शीघ्र दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया के फरवरी माह से लेकर अब तक तीन बार ट्रेजरी द्वारा बिलों को पास करके ई सी ऐस कर दिया गया लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर सवाई माधोपुर में नहीं बल्कि पूरे राज्य में निजी स्कूल संचालकों में भारी रोष है। अगर आरटीई की राशि का शीघ्र भुगतान नहीं किया जाता है तो हर जिले में जिला कलेक्टरी के सामने आमरण आसान होगा, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। इससे पहले आरटीई का भुगतान सत्र के समाप्त होने से पहले किया जाता था। पहली किस्त दिसंबर माह में और दूसरी किस्त का भुगतान मार्च माह में किया जाता था। लेकिन जब से कांग्रेस सरकार आई है निजी स्कूल संचालकों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। उनकी राशि को समय पर नहीं दिया जा रहा है एवं एक तरफ तो सरकार मुफ्त में मोबाइल फूड पैकेट बांट रही है दूसरी ओर निजी स्कूल संचालकों को उनकी हक की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है।
ज्ञापन देते समय जिला कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, बोली तहसील अध्यक्ष महावीर सिंह नाथावत, सवाई माधोपुर अध्यक्ष पदम सिंह आमेरा, बरबाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मंत्री सत्यनारायण नरेनिया, अजय अग्रवाल, जिला प्रवक्ता सूरजमल वैष्णव, नंदकिशोर सैनी, राजकुमार वर्मा, मुकेश बैरवा, नरोत्तम शर्मा, बेनी माधव शर्मा, रामविलास मीणा, प्रेमराज मीणा, उमेश शर्मा, आचार्य पुरन शास्त्री, हसीम भाई सहित जिले के चार दर्जन से अधिक स्कूल संचालक शामिल थे।