विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सवाई माधोपुर 24 सितम्बर। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर स्थानीय विधायक दानिश अबरार को ज्ञापन सोपा गया।
जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि सरकार निजी स्कूलों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार कर रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में निजी स्कूलों के लिए 6 घोषणाएं की थी, जिनमे से एक भी पूरी नहीं हुई। फरवरी के बने हुए बिलों का भुगतान सरकार ने अब तक नहीं किया है। आरटीई की 600 करोड़ की राशि में से सरकार रोज 50 लाख रुपये एक जिले में डाल रही है। इस हिसाब से गत सत्र का भुगतान आगामी 3 वर्षों में हो पाएगा। एक तरफ तो सरकार जनहितकरी एवं लोक लुभावन योजनाओं पर भारी खर्च कर रही है। तरह-तरह की रेवड़ियाँ बांट रही है। दूसरी तरफ निजी स्कूल संचालकों को उनके हक का पैसा नहीं दिया जा रहा है। इस व्यवस्था को लेकर सरकार के प्रति ज्य के निजी स्कूल संचालकों में भारी रोष है।
स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के निर्देशानुसार हर जिले में एवं हर विधानसभा में विधायकों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं जिसमें मांग की जा रही है कि उनके हक का पैसा शीघ्र दिया जाए।
शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में संगठन की ओर से चेतावनी दी गई है कि प्रदेश नेतृत्व के साथ सरकार बैठक करे। राज्य के निजी स्कूल संचालक आगामी चुनाव में उसी के हक में मतदान करेंगे जो निजी स्कूलों के साथ समानता का व्यवहार करेगा एवं जो योजना सरकारी स्कूलों में लागू है, वह लाभ निजी स्कूलों में भी मिलेगें।
ज्ञापन दल में तहसील अध्यक्ष पदम सिंह आमेरा, जिला मंत्री अजय शर्मा, सत्यनारायण नरेनिया, राजेश चोपड़ा, नरोत्तम शर्मा, रामविलास मीणा, भगवान सहाय गुप्ता, भावतोष मजूमदार, राजमल मीणा, कमलेश छत्तनी, महेश शर्मा, राजकुमार वर्मा, प्रशांत कुमार तगाया, शिशिर पाण्डेय सहित जिला मुख्यालय के गणमान्य निजी स्कूल संचालक शामिल थे।