अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 22 सितम्बर 2023। शुक्रवार को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के बैनर तले गंगापुर सिटी के अधिवक्ताओं द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि अधिवक्ता समाज न्याय प्रणाली का महत्वपूर्ण अंग है और समाज में न्याय के लिए समर्पित होकर संघर्षित रहते हैं। न्याय हेतु समाज की रक्षा करते आ रहे हैं। अधिवक्ता संविधान का प्रमुख स्तंभ होने के नाते अपने संविधान की रक्षा करते आ रहे हैं। किंतु आज के परिपेक्ष में यह महत्वपूर्ण हो गया है कि सरकार हमारे अधिवक्ता समाज की समस्याओं का उपाय करें। इस संबंध में बिंदुओं पर ध्यान आकर्षण कर समाधान हेतु ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांग है कि विधानसभा में संपूर्ण राजस्थान के वकीलों को संरक्षण प्रदान करने हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पारित किया गया था। किंतु अभी तक बिल लागू नहीं हो पाया है। बिल को पास करने की संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर लागू किया जाये। अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं को अपने वकालत कार्य से आए दिन सभी जिलों में यात्रा करनी पड़ती है। जिसका भार पक्षकार पर पड़ता है और यात्रा में बार-बार टोल टैक्स देना पड़ता है। न्याय हित और सुगमता हेतु वकीलों को संपूर्ण राजस्थान में वकालत कार्य से जाने पर उनके वहां का टोल मुक्त किया जाना आवश्यक है। ताकि वकील साथी कम खर्चे पर पक्षकार को न्याय दिलाने हेतु तत्पर हो सके। ज्ञापन के दौरान गंगापुर सिटी बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गौतम, राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) दिलीप पगोरिया, महिला जिला अध्यक्ष प्रतिभा सोनी, अरविंद अग्रवाल, मीना शर्मा, वैशाली दीक्षित, गौरव शर्मा, संजय मीणा, प्यारेलाल मीणा, हर्षनंदन योगी, अजय सिंह राजावत, मुकेश कुमावत, जितेंद्र शर्मा, तन्मय श्रीवास्तव, सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  विप्र फाउंडेशन सरेडी बड़ी ने प्रताप जयंती पर किया वृक्षारोपण

एडवोकेट दिलीप पेगोरिया राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) नियुक्त

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता द्वारा दिलीप पेगोरिया एडवोकेट को मंच का जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) नियुक्त किया गया है। जिला गंगापुर सिटी में नियुक्त किए जाने पर राजस्थान के अधिवक्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे सहित शीश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इनकी नियुक्ति पर जिला गंगापुर सिटी के अधिवक्ता समुदाय एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य जनों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।

एडवोकेट दिलीप पैगोरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now