अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट कॉलोनी सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन


डीग 9 अप्रैल| बार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला कलेक्टर उत्सव कौशल से मिलकर डीग में अधिवक्ताओं के लिए एडवोकेट कॉलोनी बनाने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि डीग अब जिला बन गया है। और यहां जिला न्यायाधीश का न्यायालय भी शीघ्र शुरू होगा। डीग में विधि व्यवसाय करने वाले अधिकांश अधिवक्ता विभिन्न गांवों व शहर से हैं जिनमें अधिकांश के पास शहर में स्वयं के आवास नहीं होने के कारण उन्हें विधि व्यवसाय करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और जिससे पक्षकारों को न्याय मिलने में भी देरी होती है ।जिनके लिए प्रदेश में कई स्थानों की तर्ज पर अधिवक्ताओं को रियायती दर पर भूखंड उपलब्ध कराकर अधिवक्ता कॉलोनी विकसित किये जाने की आवश्यकता है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि नगर रोड पर बने नवीन न्यायालय भवन में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की वजह से न्यायालय भवन उच्च मानकों पर नहीं बन पाया है और जिसमें अभी से जगह-जगह दरारें पड़ जाने से वह कहीं से भी नवीन प्रतीत नहीं होता है। तथा संकटापन्न स्थिति में है। जिसमें अधिवक्ताओं ,न्यायिक अधिकारियों ,कर्मचारियों , पक्षकारों के जीवन को देखते हुए सुधार करवाया जाना आवश्यकता है ।दूसरी ओर वर्तमान में संचालित न्यायालय परिसर में पक्षकारों विशेष कर महिलाओं के लिए कोई भी शौचालय नहीं होने व पक्षकारों ,अधिवक्ताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से भारी असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपरोक्त मांगों के संदर्भ में जिला कलेक्टर कौशल ने अधिवक्ता कॉलोनी के लिए सरकारी भूमि की उपलब्धता पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। तथा नवीन न्यायालय भवन को इसी माह के अंदर ठीक करा कर मानव उपयोगी बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए ।एवं आयुक्त नगर परिषद और अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग को तत्काल पत्र जारी कर पांच दिवस के अंदर शौचालय का निर्माण व पेयजल की व्यवस्था करने का आदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश खंडेलवाल, पूर्व महासचिव सत्यपाल सिंह,मनोज बंसल मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now