शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 8 अगस्त। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रदेश स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षान परिवार के बैनर तले जिला महामंत्री दिलीप शर्मा के नेतृत्व में जिले के निजी स्कूल संचालकों ने शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को आरटीई की राशि को दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा।
जिला महामंत्री दिलीप शर्मा ने बताया कि सरकार आरटीई की राशि को दबाकर बैठी है। कई बार ज्ञापन देने बाद फरवरी में प्रथम किश्त के बिल बने जिसे ई सी एस मार्च क्लोजिंग का बहाना करके निरस्त कर दिया। दोबारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने बिल बनाकर ट्रेजरी में भेजकर ई सी एस को फॉरवर्ड किया। उसके बावजूद भी 20 दिन गुजर जाने के बाद भी आर टी ई की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। गत सत्र गुजरे हुए 3 महीने से अधिक का समय हो चुका है। उसके बावजूद भी सरकार ने आरटीई की राशि की प्रथम किस्त का भुगतान नहीं किया है। जिससे केवल जिले ही नहीं पूरे राज्य के निजी स्कूल संचालक में भारी रोष व्याप्त है। संचालकों का मानना है कि अगर 10 दिन के अंदर राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वह प्रदेश व्यापी आंदोलन की तरफ जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष पदम सिंह आमेरा, अजय अग्रवाल, संजय शर्मा, रामविलास मीणा, सत्यनारायण नरेनिया, नरोत्तम शर्मा, राजकुमार वर्मा, भगवान सहाय गुप्ता, पूर्णचंद गौतम, लोकेश नामा, मुकेश वर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, मनोज शर्मा सहित सैकड़ो निजी स्कूल संचालक शामिल थे।