गोवंशों की सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन।


बौंली, बामनवास। गंगापुर सिटी जिला मुख्यालय पर गौ सेवकों ने आज जिला कलेक्टर को गोवंशों की सुरक्षा एवं देखरेख को लेकर एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सोंपा। गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा के नेतृत्व में अनेको गोसेवकों एवं आमजनों ने कलेक्टर परिसर में गौ माता के प्रति नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में अंकित किया गया है कि जिला मुख्यालय क्षेत्र में अनेको बेसहारा गोवंश इधर-उधर घूमता रहता है एवं दुर्घटनाग्रस्त होता रहता है लेकिन क्षेत्र में करीब सात गौशालाएं अनुदानित व अन्य आमजन के सहयोग से संचालित होने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया जाता गौ सेवकों ने बताया कि अनुदान देने वाले जब गौशाला कर्मचारियों को उनकी देखभाल के लिए कहा जाता है तो वह अनुदान तो लेते हैं लेकिन उनकी सहायता करने को साफ इनकार कर देते हैं। गो सेवकों ने तुरंत सकारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश देने के मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now