फसल खराबे व गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर संभागीय आयुक्त को सोंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। आज दिनांक 22 अगस्त 2024 को जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में जिले के किसानों ने वर्ष 2024 खरीफ फसल अतिवृष्टि के कारण बाजरे तिल्ली उड़द मूंगफली सोयाबीन अतिवृष्टि के कारण नष्ट हो चुकी है खराबे का सर्व अतिवृष्टि से हुई मृत्यु पर आश्रित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाले की मांग को लेकर व जिले में सभी तहसीलों में गोचर भूमि खाली करवाने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त श्रीमान सांवरमल वर्मा को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोफा में जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी जिले सहित राजस्थान के अनेक क्षेत्रों में एक साथ अत्यधिक बरसात होने के कारण खेतों में पानी भर गया जिस कारण खरीफ फसल में भारी नुकसान हुआ है जिस कारण किसानों के परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है तथा उनके परिवार भूखे मरने के कगार पर है लेकिन प्रशासन सुस्त रवैया के कारण आज तक ना तो अतिवृष्टि का सर्वे किया गया है न मुआवजा राशि तय की गई है जिसमें किसानों में असंतोष व्याप्त है किसान की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है तथा बैंक व साहूकारों कर्ज समय पर अदा नहीं कर पा रहे हैं तथा अन्य दैनिक खर्चे में विद्युत बिलों का भुगतान नियमित रूप से नहीं कर पा रहा तथा ना अपने बच्चे को शिक्षा दे पा रहे हैं किसानों की खरीफ फसल 100% नष्ट हो चुकी है राज्य सरकार तहसीलदार पटवारी गिरदावर को अतिवृष्टि से हुई फसल का नुकसान का सर्वे रिपोर्ट करवाने का आदेश दिया जाए और किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ करें सोसाइटी बड़ा कर दिया जाए ताकि आने वाले रवि फसल में किसानों को थोड़ी सहायता मिल सके और जिले में सभी तहसीलों में हो रही गोचर भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिया जाए हर तहसील में हर गांव में आम रास्ते तक बंद कर रखे हैं गौ माता दर-दर भटक रही है भूखी प्यासी सड़कों पर मर रही है सभी जगह गोचर भू खाली करवाया जाए और गौशाला खोली जाए आज ज्ञापन देने वालों के नाम किसान सभा जिला उपाध्यक्ष रामजी लाल मीणा मीठालाल मीणा अध्यक्ष विजय राम मीणा कई आदि किसान व पदाधिकारी मौजूद रहे


Support us By Sharing