सूरज कुण्ड के सौदन्र्यकरण को लेकर अधिशाषी अधिकारी को सौपा ज्ञापन


सूरज कुण्ड के सौदन्र्यकरण को लेकर अधिशाषी अधिकारी को सौपा ज्ञापन

कामां। सूरज कुण्ड के सौदन्र्यकरण के लिए युवाओं के द्वारा उठाए गए बीडा के बाद शुक्रवार को युवाओं ने कामां नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर सूरज कुण्ड के सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है।
सूरज कुण्ड काॅलोनी निवासी निक्की चौधरी ने बताया कि सूरज कुण्ड की दुर्दशा को देखते हुए काॅलोनी निवासी युवाओं के द्वारा साफ सफाई का कार्य अपने हाथों में लेकर गंदगी को साफ करने में लगे हुए है। जिसको लेकर स्वयं नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी राजेश पाठक ने सफाई निरीक्षक को सूरज कुण्ड के चारो ओर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन गुरूवार को नामात्र की सफाई करके कर्मचारी चले आए। जबकि कुण्ड पर चारो गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। जिसको लेकर शुक्रवार को युवाओं ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देकर सूरज कुण्ड के घाटों पर कचरा पात्र रखवाने,कुण्ड के चारो ओर रोशनी की व्यवस्था कराने,कुण्ड के उत्तर दिशा में स्थित प्राचीन कुएं की सफाई कराने,सूरज के मुख्य रास्ते पर दरवाजा लगवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में अनिल कुमार जैन,निकेश चैधरी,दीपक पोसवाल,विष्णु, उत्कृष,मुकेश यादव,हेमन्त पोसवाल,शिवराम सिंह,वृजेन्द्र सिंह,हन्नी खण्डेलवाल आदि मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया भयग्रस्त मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now