विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन


गांव दिदावली में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

डीग 10 जनवरी | डीग जिलें के गांव दिदावली में विद्युत कटौती को बंद करने के विरोध में शुक्रवार को गुर्जर समाज डीग अध्यक्ष आनंद प्रकाश पटेल ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा को ज्ञापन सौप कर तत्काल विद्युत कटौती बंद करने की मांग की।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि गांव दिदावली में 22 दिसंबर से लगातार रोजाना 14 घंटे से अधिक विद्युत कटौती की जा रही है।
जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं।
आनन्द प्रकाश पटेल ने बताया कि
कृषि उपयोग के लिए 5 घंटे व घरेलू उपयोग के लिए मात्र तीन-चार घंटे सिंगल फेज विद्युत आपूर्ति दी जाती है ।पूरी रात सुबह सायं दिन में 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहती है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं।


यह भी पढ़ें :  चारभुजा नाथ के छप्पन भोग एवं दशहरा पर्व पर शोभायात्रा निकलेगी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now