सवाई माधोपुर |कल दिनांक 29/03/2025 शाम को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर खोहरी में भाजपा प्रत्याशी श्री राजेंद्र मीना बोली मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित बामनवास मंडल अध्यक्ष ,का स्वागत किया गया और गांव की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महेश चंद शास्त्री और सूरज मल वैष्णव ने बताया कि अभी नवीन ग्राम पंचायतों का गठन किया जा रहा है जिसमें खोहरी गांव को नवीन गोठड़ा ग्राम पंचायत में जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है जो चार किलोमीटर दूर हैऔर जो मित्रपुरा तहसील में आता है जबकि खोहरी अभी ग्राम पंचायत लाखनपुर में है जो बोली तहसील में आता है जो लाखनपुर से जीरो किलोमीटर की दूरी पर ही है लाखनपुर और खोहरी मौके पर गांव एक ही है और राजस्व रिकॉर्ड में नाम अलग अलग है ।जिसको ग्रामीणों ने खोहरी को लाखनपुर पंचायत में ही रखने का ज्ञापन दिया
साथ ही पिछले पांच साल से चलकर कोरोना काल में जयपुर से लाखनपुर रोडवेज बंद है और कुछ दिन पूर्व 15दिन चलाकर फिर बंद कर दी गई है उस रोडवेज को पुन प्रारंभ करवाने का भी ज्ञापन दिया।और खोहरी लाखनपुर की आबादी में होकर निकल रहे दतवास से मित्रपुरा बोरखेड़ा, लाखनपुर,बोली, भाडॉती स्टेट हाइवे को मुख्य आबादी से नहीं निकालकर बाहर निकालने का ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया।जिसमे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीना ने शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया । और कहा कि अगर किसी भी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आम जनता को परेशान किया जाता है या कोई काम नहीं किया जाता है तो मेरे को अवगत करा सकते है।ज्ञापन देने वालो में प्यारचंद जैन ,विनोद जागिड़, रामदयाल योगी, कमरूदीन खान,वर्दीचंद रैगर,कजोड़मल सोनी ,दुर्गाशंकर मिश्रा,राजवीर सिंह,शिवराम हरषाना ,महेंद्र सिंह,देवनारायण गुर्जर,कैलाश चंद वैष्णव, राजमल जैन ,राजेश जैन,कमोद सिंह आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।