सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए चेयरमेन व चोरियों की रोकथाम के लिए एसपी को ज्ञापन
शाहपुरा में पिछले दिनों से कई बार दुकानों में चोरी होने व हाल ही में मोबाइल दुकान में चोरी होने के मामले को लेकर मोबाइल व्यवसाय करने वाले संचालकों ने आज शाहपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल की अगुवाई में नगर परिषद सभापति व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर चोरी का खुलासा कराने व शाहपुरा के बाजार व प्रमुख चोराहों पर सीसीरटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। चेयरमेन ने इस संबंध में शीघ्र ही कैमरे लगवाने का आश्वासन दिया है।
एसपी व चेयरमेन को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि शाहपुरा में लगातार चोरियों की घटना हो रही है। सभी व्यापारी वर्ग इनसे परेशान है, और पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। ना ही किसी चोरी बरामदगी की गई है। लचर गस्त व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की ढिलाई की वजह से चोरो के होसले बुलन्द हो रहे है और आम जनता में भय का माहोल है।
मोबाइल व्यवसाय संगठन के अध्यक्ष शांतिलाल मामोड़िया ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि इन चैरीयों पर अंकुश लगाया जावें और तत्काल प्रभाव से इन चोरीयों में लिप्त आरोपीयों को अति शिघ्र गिरफ्तार किया जावें। शहर में प्रमुख चैराहों और मुख्य बाजारों में सीसीरटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें और गस्त व्यवस्था को मुस्तैद किया जायें। अतिरिक्त होम गार्ड की नियुक्तिया भी की जावें, ताकि प्रमुख चैराहों और बाजारों में रात्रि गस्त की व्यवस्था हो सके।