शराब के कंटेनर हटाने को लेकर जिला कलेक्टर उत्सव कौशल को सोपा ज्ञापन


डीग समाज और देश को सामाजिक कुरीतियों , प्रथाओं और बुराइयों से मुक्त करने के लिये समाज सेवकों का विशेष योगदान रहता है ऐसा ही एक मामला डीग जिले में देखने को मिला जहाँ पर्यावरण मित्र विष्णु देव के नेतृव में समाज में फैली बुराई को दूर करने का बीड़ा उठाते हुए डीग का हृदय स्थल कहा जाने वाले मेला मैदान में पड़े शराब ठेका के कंटेनरों को हटवाने के लिये जिला कलेक्टर उत्सव कौशल को ज्ञापन देकर प्रशासन से मांग की गयी है ! वहीं पर्यावरण मित्र विष्णु देव ने बताया कि मेला मैदान में शराब ठेका के कंटेनर पड़े हुए हैं जिनके टेंडर भी नगरपरिषद द्वारा महीनों पहले निरस्त कर दिये गए हैं लेकिन अभी तक उन्हें हटाया नहीं गए है वहीं शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है जिसकी वजह से वहां से गणेश मंदिर और महलों में हनुमान जी के दर्शन करने वाले तथा वहां से गुजरने वाली महिलाओ, लड़कियों और स्कूली बच्चों सहित बुजुर्गो को शराबियों के उत्पात का सामना करना पड रहा है वहीं आमजन की परेशानी को देखते हुए शहर वासियों द्वारा मेला मैदान से शीघ्र ही शराब के कंटेनर हटवाने की मांग की गई है !

 


यह भी पढ़ें :  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर मे राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का किया आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now