ईडब्ल्यूएस वर्ग को 14% आरक्षण देने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन


ईडब्ल्यूएस वर्ग को 14% आरक्षण देने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन

ईडब्ल्यूएस वर्ग को 14% आरक्षण देने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

सूरौठ। ईडब्ल्यूएस वर्ग को 14% आरक्षण देने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने सूरौठ तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसके पश्चात तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार की अनुपस्थिति में ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ब्राह्मण समाज के लोगों ने केन्द्र व राज्य सरकार से अविलंब ब्राह्मण समाज की 10 सूत्रीय मांगो को पूर्ण करने की मांग की है। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि बुधवार को सुबह संगठन के पदाधिकारी यहां एसबीआई बैंक के पास एकत्रित हुए। इसके बाद ब्राह्मण समाज के लोग संगठन के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा के नेतृत्व में सूरौठ तहसील कार्यालय पहुंचे तथा तहसील कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

तहसील कार्यालय में तहसीलदार की अनुपस्थित होने पर ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के संरक्षक यातेंद्र सहारिया जटवाड़ा, सूरौठ तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राधेश्याम चतुर्वेदी पाली, भागीरथ शर्मा हुक्मीखेड़ा, चौवीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश शुक्ला, संगठन के जिलाध्यक्ष राम पंडा, तहसील अध्यक्ष एवं चौवीसा ब्राह्मण समाज के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, चौबीसा ब्राह्मण समाज के पूर्व महामंत्री ओमप्रकाश पाराशर भुकरावली, भागवत आचार्य पंडित त्रिलोक चंद्र शास्त्री वाई जट्ट, ललित शर्मा भुकरावली, राम प्रताप पाराशर, राम अवतार चतुर्वेदी पाली, युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, कमलेश पाराशर, राजगिरीश सहारिया, गौरी पंडित, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के युवा जिला उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, श्रीधर प्रसाद शर्मा, अवधेश शर्मा आदि ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ईडब्ल्यूएस आरक्षण 14 प्रतिशत करने, अन्य वर्गों की तरह ईडब्ल्यूएस को भी सभी क्षेत्रों में आरक्षण देने, ईडब्ल्यूएस छात्रों से परीक्षा शुल्क में छूट देने, ब्राह्मण रेजीमेंट बनाने, ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानून बनाने, मंदिर माफी की जमीनों को भू माफियाओं से मुक्त करवाने, प्रत्येक जिले में परशुराम छात्रावास का निर्माण करवाने, ब्राह्मण एवं पुजारी प्रोटक्शन बिल लागू करवाने, हिंडौन एवं सूरौठ में परशुराम सर्किल बनवाने एवं प्रत्येक जिले में वैदिक विद्यालय खुलवाने की मांग की गई। संगठन के सूरौठ तहसील अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी एवं जिला अध्यक्ष राम पंडा ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now