लोहारिया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के रोड़ो को दुरस्त करवाने ओर साफ सफाई करवाने को ले कर सरपंच प्रतिनिधित्व को ज्ञापन


गाँव में साफ सफाई एवं रोड का सुदृढ़ीकरण हो-टेलर

कुशलगढ़|ग्राम पंचायत लोहारिया भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के रोड़ो को दुरस्त करवाने ओर गांव में साफ सफाई करवाने को ले कर सरपंच प्रतिनिधित्व को ज्ञापन दिया गया,लोहारिया गांव मे पंचायत द्वारा वार्ड 11 मे दो महीने पहले बने रोड की मिट्टी और कंक्रीट बार निकल गई है,जिससे गाड़ियों के आवागमन की वजह से जो धूल उड़ती है,इससे लोगों का घर के बार बैठना मुश्किल हो गया है,एक साल से गांव मे नालियों की साफ सफाई नहीं होने से दुर्गंध ओर मच्छर की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार के सामने 24 घंटे नाली का गंदा पानी जमा रहता है,जो बिछावाड़ा, भैरव डूंगरी,श्री क्षेत्रफल मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है,जहां लोगों को गंदे पानी मे चल कर जाना पड़ता है,ओर कई बार वाहन आ जाने से लोगों के कपड़े के ऊपर गंदे पानी के छिटे भी उड़ जाते हैं,गांव की इन, सभी समस्याओं के लिए 6 महीने पूर्व भी ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था,परंतु पंचायत द्वारा इसका निराकरण नहीं किया गया,एक बार पुन गांव के लोगो ने गांव की समस्याओ को लेकर पंचायत प्रतिनिधित्व को ज्ञापन दियाl।जिसमें भाजपा युवा नेता संजय टेलर,राहुल पंचाल,नीलेश पंचाल,मुकेश पंचाल,दिलीप पंचाल,विशाल आमेटा,नितेश जैन आदि ग्रामीण मौजूद रहे | ये जानकारी संजय टेलर ने दी।

यह भी पढ़ें :  गणेश महोत्सव में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now