बजरी रेत की ट्रैकों को गुजरात से आने पर राजस्थान सीमा में नही रोकने को लेकर उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन
अरुण जोशी ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा/ कुशलगढ़:आज बजरी व्यवसाय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मालिकों ने कुशलगढ़ उपखंड अधिकारी के नाम कुशलगढ़ तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़ को बजरी रेत की ट्रैकों को गुजरात से आने पर राजस्थान सीमा में नही रोकने को लेकर उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि बजरी की गाड़ियां गुजरात से भरकर रॉयल्टी के साथ राजस्थान कुशलगढ़ आती है राज्य सरकार के नियम अनुसार रॉयल्टी दी जाती है और रेत की गाड़ियां अनलोड आती है गाड़ियां मालिक कोने कहां की गुजरात सीमा से कसारवादी और जालमपुरा सीमा पर अधिकारी गण द्वारा कहा जाता है कि आचार संहिता और चुनाव होने के कारण वाहनों को रोका जाता है और वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि ऐसा कोई राज्य सरकार का आदेश हो तो एडवाइजरी जारी की जावे गाड़ियां मलिक ने कहा कि हम नियम अनुसार गाड़ी में रेट भर कर ला रहे हैं और रॉयल्टी भी दी जा रही है उन्होंने मांग की है कि गुजरात से रेत की गाड़ियां भरकर राजस्थान सीमा में आने की अनुमति दी जावे ज्ञापन देने वालों में मुस्ताक भाई रामगढ़ वाले नितिन यादव कुलदीप लोदावरा प्रशांत तंवर,मूलचंद, सौरत महेशभाई चकलेशभाई जितेंद्र सिंह राठौड़,किशन भाई,शाहिदभाई, अमिराभाई आदि हस्ताक्षर कर ज्ञापन दिया गया.