स्मृति सभा 7 फरवरी को


स्मृति सभा 7 फरवरी को

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला प्रौढ़ शिक्षा संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व भंवर सिंह जी चौधरी की पुण्य तिथि पर स्मृति सभा 7 फरवरी 2024 बुधवार को दिन में 1.30 बजे साधना मंदिर भीलवाड़ा में रखी गई।

संस्था समन्वयक मुस्ताक अली मंसूरी ने बताया कि गांधीवादी: सर्वोदय विचारक शिक्षा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में अक्षय त्रिपाठी जी जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा लक्ष्मीनारायण जी डांड पूर्व सभापति अशोक जी कोठरी विधायक भीलवाड़ा बाबू लाल जाजू पर्यावरण विद सूरजमल सोमानी शिक्षा विद रतन लाल जी अजमेरा डॉ मनीष जी चौधरी सुधीर जी चौधरी अतिथि होंगे।अध्यक्षता सोभाराम जाट करेंगे। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : महानन्दपुर के अमीर खान को मिली 8 योजनाओं की गारंटी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now