मेरा देश मेरा अभियान तिरंगा यात्रा का आयोजन
बौंली 7 अक्टूबर। महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति उपखण्ड बौंली व कांग्रेस सेवादल सवाई माधोपुर के तत्वाधान मे मेरा देश मेरा अभिमान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शुभारम्भ शांति एवं अहिंसा विभाग के संयोजक विनोद जैन ने झंडी दिखा कर किया।
जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष व जिलासहसंयोजक ने बताया की यात्रा का समापन विधायक इन्द्रा मीणा ने यात्रा के साथ कदम ताल मिला कर किया। इस दौरान विधायक इन्द्रा मीणा ने कहा की आप सेवादल व गाँधी दर्शन के लोग भाईचारा व प्रेम से नफरत की राजनीती करने वालो को मुँह तोड़ जवाब देना है। इसी प्रकार जिला संयोजक विनोद जैन ने कहा की मेरे भारत देश का झंडा तिरंगा, नहीं चलेगा दो रंगा। उन्होने कहा कि राजस्थान के गाँधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना व गाँधी दर्शन की विचारधारा को हम गाँधी मित्र जन जन तक पहुंचाने को संकल्पित है।
सेवादल जिलाध्यक्ष संतोष स्वामी ने बताया एक विशेष विचारधारा के लोग देश के इतिहास के खिलवाड़ करने मे लगे है और स्वतन्त्रता आंदोलन का इतिहास बदलने पर आमादा है गाँधी दर्शन के गाँधी मित्र देश के स्वतन्त्रता आंदोलन के इतिहास के साथ कोई छेड छाड़ नहीं होने देंगे। इसी क्रम मे आज राजस्थान के गाँधी गोकुल भाई भट्ट की पुण्यतिथि के उपलक्ष मे मेरा देश मेरा अभिमान तिरंगा यात्रा निकाल कर विशेष विचारधारा के लोगों को आगाह किया है। देश के इतिहास से छेड़छाड़ स्वीकार नहीं होगा।
तिरंगा यात्रा मे सवाई माधोपुर संयोजक शिवप्रकास काँवरिया, सेवादल विधानसभा अध्यक्ष गुरुवचन वाल्मीकि, मलारना डूंगर संयोजक आसीब खलीफा, यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव लक्ष्मी कांत मीणा बामनवास संयोजक हेमराज मीणा, बोलीं संयोजक सलीम मिर्जा, बोलीं सेवादल अध्यक्ष जाकिर शाह, पंचायत समिति संयोजक मनीष अवस्थी, नगरपालिका संयोजक धर्मराज मीणा, सह संयोजक लड्डू लाल सैनी, जगदीश सैनी, ब्लॉक सह संयोजक महिला सुनीता कर्णावत, शकुंतला वर्मा, राजेश राजोरा इरफान टांक ममता नायक, काजल शर्मा, रेखा सेन मोहम्मद जाहिद शिर्वानी, मुबारिक खलीफा, रामसाहय फूलवाडिया, हुकुम जोलिया रामजीलाल बैरवा, तेजराम मीणा, संवालराम मीणा, विश्राम मीणा, वसीम अकरम, गंगाराम मीणा, मस्तराम मीणा, सिद्दीक बंजारा, हरकेश महावर लक्ष्मण महावर निसार, माहिर, वाहिद खान पठान, सहित लगभग 450 कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।