मेरी माटी, मेरा देश का शंकरगढ़ में हुआ श्री गणेश
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर भाजपा जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती ने शंकरगढ़ में मेरी माटी, मेरा देश का श्री गणेश किया । इस कार्य क्रम में शंकरगढ़ वासियों ने कलश में मिट्टी व चावल दान में दिया। यह कार्य क्रम पूरा पखवाड़ा समस्त गांवों कस्बों में चलता रहेगा। इस कार्य क्रम का उद्देय भारत के शहीदों के सम्मान में नई दिल्ली में मिट्टी ,चावल एकत्रित करके वाटिका का निर्माण करना है। इसके पहले सन 2013में इसी तरह का कार्य क्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में घर, घर मिट्टी व लोहा एकत्र करके गुजरात के केवड़िया में विश्व की सर्वाधिक ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाया जा चुका है। कार्य क्रम में भाजपा यमुनानगर प्रयागराज जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, कुलदीप पटेल, सुजीत केशर्वानी, रोहित केशवानी, सतीश विश्व कर्मा, मसूरिया दिन वर्मा, उमा वर्मा, लीलादेवी, मकरद्वाज आदिवासी, राजेश केशरवानी, दीपक केशवानी, आदि लोग उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।