कर्तव्य पथ दिल्ली में होगा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा।26 अक्टूबर। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समापन 30 से 31 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होगा। इसी श्रृंखला में 29 अक्टूबर 2023 को जयपुर में राज्यपाल हाउस में राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जयपुर से सवाई माधोपुर एवं देश के अन्य राज्य से आए सभी युवा राजधानी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी क्रम मे विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी अनिता मीना द्वारा स्वयंसेवकों को माटी से भरा अमृत कलश सुपुर्द किया। नेहरू युवा केंद्र सवाई माधोपुर ब्लॉक गंगापुर सिटी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपने गांव- गांव, ढाणी – ढाणी सहित सभी गांव से मिट्टी लेकर सवाई माधोपुर के प्रत्येक ब्लॉक से 2 युवा सहित कुल 16 युवा राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेंगे जहां कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप बनने वाले अमृत उद्यान में जिले के प्रत्येक गांव से एकत्रित मिट्टी को अर्पण करेंगे। वहां आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम शिरकत कर राजस्थान की वेशभूषा में संस्कृति को बढ़ावा देने का काम भी किया जाएगा। इस दौरान युवा स्वयंसेवक खेमराज गुप्ता एवं सभी पंचायत समिति स्टाफ मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।