नारा लेखन कर तम्बाकू सेवन ना करने का दिया जा रहा संदेश


टोबैको फ्री यूथ कैम्पैन के तहत आयोजित हो रही गतिविधि

सवाई माधोपुर 22 जून। टौबेको फ्री यूथ कैम्पेन की 60 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत सवाई माधोपुर जिले में कई कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। तंबाकू उपभोग के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। सामुदायिक स्तर पर इसके प्रति जन जागरूकता विकसित करने के लिए गतिविधियां संचालित की जा रही है।
नारा लेखन कर आमजन को किया जा रहा जागरूक:- जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनियों के द्वारा नारा लेखन कर आमजन को जागरूक किया जा रहा है, आशा द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन को तम्बाकू खाने के नुकसान के बारे में जागरुक कर तम्बाकू का सेवन ना करने के लिए समझाइश की जा रही है।
निकाली रैली, ली शपथ:- जिला मुख्यालय पर निजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर आमजन को तम्बाकू का सेवन ना करने का संदेश दिया गया, साथ ही सभी के द्वारा तंबाकु का सेवन न करने की शपथ भी ली गयी। सभी को जागरूक किया गया कि वो ना तो तंबाकू उत्पादों का उपभोग करें और ना ही अपने आस पास के लोगों को करने दें, इससे आस पास के माहौल को तंबाकू मुक्त करने में सहयोग मिलेगा।
कोटपा एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित स्थानों पर तंबाकू का विक्रय-सेवन पर रोक लगाने के लिए विभाग द्वारा कोटपा चालानिंग का कार्य भी प्रतिदिन किया जा रहा है गुरुवार को भी दुकानों पर कोटपा एक्ट के तहत दुकानों के चालान काटे गए। साथ ही दुकानदारों को तंबाकू उत्पादों का दुकान पर प्रदर्शन न करने और 18 वर्ष की आयु से छोटे किशोर किशोरियों को तंबाकू उत्पाद न बेचने के लिए पांबंद किया जा रहा है।
इसी के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें भाग लेकर जिलेवासी पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए हैं किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। और अपनी प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई प्रातः 10 बजे तक है। विभाग द्वारा सेल्फी, वीडियो, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं अयोजित की जा रही है, जिले वासी सोशल मीडिया पर एंट्री पोस्ट करने के साथ ही व्हाट्सएप नंबर 7665720289 पर भी अपनी एंट्री भेज सकते है ताकि जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी प्रचारित की जा सके।

यह भी पढ़ें :  पश्चिमी देशों की नकल करके फूहड़ और लज्जाहीन हो रही है युवा पीढ़ी

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now