दौसा 18 जुलाई। जिला के सिकंदरा सरकारी शिक्षिका बालेश पटेल पोसवाल अपने स्वयं के निजी घर से 11000 वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर वृक्ष लगाने का कार्य कर रही है। इसी लक्ष्य के अंतर्गत उस उन्होंने हाल ही में 160 वृक्ष भागीरथ फुले सेना सेवा समिति, दौसा के माध्यम से एवं 51 वृक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी के माध्यम से लगवाए हैं।
इसमें भागीरथ फूले सेना सेवा समिति ने संपूर्ण बहरावण्डा तहसील में 160 वृक्ष लगाए और 51 वृक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी के नेतृत्व में सिकराय तहसील में लगाए।
बालेश पटेल ने बताया कि मैं स्वयं के निजी खर्च से 11000 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर इस मिशन को निरंतर जारी कर रखे हुऐ हूँ। जिस किसी को भी वृक्ष चाहिए वह मुझसे संपर्क कर निःशुल्क वृक्ष प्राप्त कर सकता है।
कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि सरकारी शिक्षिका बालेश पटेल का यह मिशन बहुत ही बेहतरीन है और प्रकृति को बचाने का बहुत ही अच्छा उद्देश्य है। हमने उनके इस मिशन के तहत बिन्दरवाडा के मुक्तिधाम, तुलसीराम आदर्श विद्या मंदिर, महिमा स्टोन, टिलावली ढाणी आदि जगह वृक्ष लगाकर प्रकृति प्रेमी का संदेश दिया।
पेड़ लगाने के दौरान कवि कृष्ण कुमार सैनी, भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के संरक्षक हरकेश बिंदरवाड़ा संयोजक जैयन कुमार सैनी, तुलसीराम आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक हरफूल सैनी, सरकारी शिक्षिका बालेश पटेल पोसवाल, पिंकी जांगिड़, भगवानी मीना, विश्राम सैनी आदि उपस्थित रहे।