त्रिनेत्र गणेश मेले में आए श्रद्धालुओं को लोक गीत से दिया मतदान करने का संदेश
सवाई माधोपुर, 20 सितम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने एवं 1 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि इस सन्दर्भ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशधाम पर भोमराज मीना एण्ड पार्टी द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु सभी श्रद्धालुओं मतदाताओं को मतदान करने हेतु लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया गया। उन्होंने भारत देश के मतदाता के महत्व एवं सीता माता एवं भगवान श्री राम की कथा सुनाकर मेले में पधारे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रघुवर दयाल मथुरिया ने सभी श्रद्धालु मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई।
टीम सदस्य भवानी शंकर मीना ने बताया कि उनके पार्टी के कलाकार हंसराज, राजाराम, रामनिवास सैनी, धनपाल मीना, शिवकरण, शौभाग, नारायण आदि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर समय सिंह मीना, तहसीलदार खण्डार तुलसीराम शर्मा, नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीना, स्वीप प्रभारी नीरज भास्कर आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।