स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया संदेश


स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने का दिया संदेश

सवाई माधोपुर, 26 सितम्बर। इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान सोमवार को राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
स्वीप प्रतिनिधि नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में जिले की सभी विधानसभा में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान कर सकें।
इस दौरान स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्मिकों, लाभार्थियों एवं आमजन को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान लाभार्थियों ने “हमको यह समझाना है” “सबको वोट डलवाना है” का संदेश देता शुभंकर शेरू के साथ सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी भी ली।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी पंकज मीना, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, सहायक निदेशक कालूराम बैरवा, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य अधिकारी, कार्मिक, मीडिया कर्मी एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now