निबंध व नारा लेखन के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश


निबंध व नारा लेखन के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश

गंगापुर सिटी। नेहरू युवा केंद्र की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गंगापुर सिटी ब्लॉक के अरिहंत उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में निबंध प्रतियोगिता व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता संबंधित प्रतियोगिता द्वारा मतदान का संदेश दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जैन ने प्रतियोगिता में नारा लेखन में प्रथम स्थान दिलीप कुमार माली, द्वितीय स्थान सौरभ सैनी और निबंध में प्रथम स्थान खुशियाल कोली, द्वितीय स्थान आयुषी जैमिनी ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद जैन मेडल सौंपकर पुरुस्कृत किया। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खेमराज गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता का प्रत्येक वोट कीमती है। ऐसे में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदान आवश्यक करना चाहिए। कार्यक्रम में सारांश जैन, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग, युवा मंडल सदस्य व समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now