लालसोट 9 अप्रैल। क्षेत्र के ग्राम गांगल्यावास में सोमवार को महिला कार्यकर्ताओं की मीटिंग के साथ शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीबीईओ रामगढ़ पचवारा मुरारी लाल जांगिड और विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त विकास अधिकारी बच्चूसिंह मीना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी गुप्ता व ममता देवी ने महिला मीटिंग में पधारे सभी मतदाता व महिला मतदाताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।
स्वीप टीम के सक्रिय सदस्य मनोहर सिंह पिनारा, इकराम भाई, हरिनारायण मीना, जयप्रकाश सैनी, श्याम सैनी, कमलेश बैरवा, सुरेंद्र जांगिड, ललूराम बैरवा ने अमिट स्याही थाका हाथा में लागे घणी सुहावनी मतदान गीत के माध्यम से सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने की बात कही। साथ ही लोकतंत्र में मतदान करने का संदेश दिया। सीबीईओ मुरारी लाल जांगिड ने आओ बूथ चले कार्यक्रम पर विचार प्रकट करते हुऐ आगामी 19 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही। इस अवसर पर ग्रामीण महिला पुरूष, विधार्थी सहित मतदाता उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन महेन्द्र साहू और विकास गौतम ने किया।