बिना दहेज लिए की शादी, युवाओं को दिया संदेश
लालसोट 1 दिसम्बर। हमीरपुर तहसील लालसोट जिला दौसा के गंगाधर पटेल के पुत्र दयाराम गोठवाल बैरवा ने अपने बेटे की शादी में दहेज लेने से इनकार कर दिया।ं ज्ञान बैरवा पुत्र दयाराज बैरवा ने अपने विवाह में सात फेरांे के सात वचन के साथ आठवां वचन दहेज नहीं लेने का किया।
दयाराम बैरवा ने बताया कि उनके पुत्र ज्ञान का विवाह दीपीका बैरवा पुत्री अजय बैरवा कुसुमर पहाड़ी से हुआ है। जिसमें उनके परिवार ने दुल्हन पक्ष से बिना दहेज लिए सिर्फ एक रुपए और नारियल लेकर शादी की। ज्ञान ने अपनी विवाह में दहेज नहीं लेकर युवाओं और समाज को एक अच्छा संदेश दिया है। उन्होने कहा कि दहेज लेना या देना एक सामाजिक बुराई है जो युवा पीढ़ी को खोखला बना रही है और इसे समाज से खत्म करने के लिए ऐसी शादियां जरूरी हैं।
समाज में दहेज प्रथा को दूर करने में जागृति लाने के लिए किये गये इस कार्य के लिए सभी लोगों ने दयाराम गोठवाल ठेकेदार और उनके पुरे परिवार की सराहना करते हुऐ बधाई दी एवं वर-वधु को शादी की शुभकामनाएँ दी।