प्रयागराज। मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर संगम नोज़ पर जिला गंगा समिति, गंगा टास्क फोर्स, गंगा विचार मंच के संयुक्त प्रयास से जन जागरूकता और स्वच्छता श्रमदान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम में कर्नल सौरभ मल्होत्रा , नमामि गंगे संयोजक अनामिका चौधरी, जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह, सूबेदार सर्वेश तिवारी ,निर्मल कांत उपस्थित रहे lकर्नल सौरभ मल्होत्रा ने कहा कि पृथ्वी दिवस का उद्देश्य प्रकृति संसाधनों के संरक्षण हेतु आम जन में जिम्मेदारी की भावना जगाना है। डीपीओ एषा सिंह ने बताया कि इस वर्ष की थीम “हमारी शक्ति, हमारा ग्रह” है, जो नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। संयोजक अनामिका चौधरी ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। निर्मलकांत ने फॉरेस्ट कवर बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला, जिससे धरती के तापमान में कमी लाई जा सकती है। सूबेदार सर्वेश तिवारी ने दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल कार्यों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान एवं स्वच्छ ग्राही के मदद से संगम तट पर जमा हुए प्लास्टिक, कूड़ा और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्थानीय जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया l कार्यक्रम में हवलदार बृजेश, हवलदार मनोज, नायक मुकेश, नायक महेंद्र, सीमा आदि उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।