कार्यालय परिसर में परिंडे लगाकर पक्षी प्रेम का दिया संदेश


कनिष्ठ सहायक की अनूठी पहल, रहें परिंदे पास तो है जीवन की आस

सवाई मधोपुर 7 मई। पर्यावरण परिवर्तन की वजह से गर्मी में बेतहाशा वृद्धि हुई है. इसके कारण आम इंसानों की तरह ही बेजुबान पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. ऐसे में अब बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने और भूख मिटाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना ने मंगलवार को कार्यालय परिसर में परिंडे लगाकर पक्षी प्रेम का संदेश दिया उन्होंने कहा की अगर परिंदे अपने पास है तो ही आगे जीवन की कल्पना की जा सकती है। परिंदो के बिना प्रकृति और जीवन दोनो ही अपूर्ण है।

मीना ने बताया की पर्यायवरण को संतुलित रखने के में पेड़-पौधों के साथ ही पक्षियों की भूमिका भी अहम है। परिंदे प्रकृति के दूत हैं, इसलिए वे हमें और हमारे पर्यायवरण दोनों को संवारते और संदेश देते हैं। उन्होंने बताया की ग्रीष्मकाल प्रारंभ होने के साथ ही गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों को खासा दिक्कतें आती हैं। ऐसे में उनके पीने के पानी की व्यवस्था करने के मकसद से उन्होंने कार्यालय में परिंडे लगाएं है। उन्होंने आमजन से भी एक-एक परिंडे लगाने की अपील की ताकि इस गर्मी बेजुबान पक्षियों को पीने का पानी मिल सकें। इस मौके पर कार्यालय का स्टॉफ एवं वाचनालय के पाठक मौजूद रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now