स्वच्छता का संदेश शहर भर के सार्वजनिक शौचालय साफ रखने के निर्देश


प्रयागराज।विजय शुक्ला। नगर निगम : महाकुंभ को स्वच्छता के मॉडल के रूप में प्रस्तुत करने के लिए इस बार स्वच्छ प्रयागराज का आह्वान किया गया है इसी के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है सड़कों की धुलाई करवाई जा रही है तो शहर भर के पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है डेडिकेटेड टीम लगाकर सभी यूरीनर्स और पब्लिक टॉयलेट्स की मैकेनाइज्ड क्लीनिंग करवाई जा रही है नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग के सख्त निर्देश हैं कि शहर भर के सभी पब्लिक टॉयलेट्स की नियमित सफाई की जाए 24 घंटे तीन शिफ्ट में करवाई जा रही है शौचालय की सफाई शहर भर में 226 कम्युनिटी टॉयलेट्स पब्लिक टॉयलेट्स हैं, जिनमें से 184 टॉयलेट्स नगर निगम के वेंडर्स द्वारा संचालित किए जा रहे हैं जिनकी सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त मैन पावर लगाकर मैकेनाइज्ड क्लीनिंग 24 घंटे में तीन शिफ्ट में सफाई करवाई जा रही है वहीं नगर निगम द्वारा 42 कम्युनिटी टॉयलेट्स पब्लिक टॉयलेट्स संचालित किए जा रहे हैं जिनके रखरखाव और साफ-सफाई का जिम्मा डूडा ने उठाया है शौचालयों की सुचारू रूप से साफ़-सफाई के लिए अतिरिक्त मैन पावर लगाई गई हैं 24 घंटे में तीन बार सफाई का काम करवाया जा रहा है 86 पब्लिक टॉयलेट्स की हो रही है मरम्मत, लगवाई गई हैं फसाड लाइटें प्रयागराज नगर निगम के मुख्य अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहर भर के 86 पब्लिक टॉयलेट्स की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य करवाया जा रहा है मरम्मत के बाद नगर निगम की IEC टीम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सन्देश देते हुए कलाकारों और स्कूली बच्चों की मदद से शौचालय की दीवारों पर पेंटिंग बनवाई जा रही है शौचालय के बाहर फसाड लाइटें भी लगवाई गई हैं महाकुम्भ के मद्देनजर दो स्पेशल टॉयलेट्स झूंसी और अन्य चौराहे पर बनवाए जा रहे हैं इसके साथ ही 13 नए शौचालय बनवाए गए हैं सार्वजनिक स्थान पर लगाए जाएंगे 96 मोबाइल टॉयलेट्स
पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा महाकुम्भ के दौरान शहर भर के मुख्य इलाकों में 96 मोबाइल टॉयलेट्स सार्वजनिक स्थान कमर्शियल एरिया सहित अन्य स्थानों पर लगवाए जाएंगे, जिनमें 20 छह सीटर 30 आठ सीटर और 46 दस सीटर मोबाइल टॉयलेट्स शामिल होंगे इसके अलावा 100 यूरिनल सेट भी लगाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक सेट में दो यूरिनल होंगे इन सभी सुविधाओं के रखरखाव के लिए नगर निगम द्वारा 250-300 मैनपावर की तैनाती की जा रही है टॉयलेट्स की सफाई के लिए 20 जेटिंग मशीनों का उपयोग किया जाएगा ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now