बामनवास 10 जुलाई। उपखंड के बरनाला के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम लकवाड ब्लॉक शिक्षाअधिकारी को विद्यालय प्राचार्य पी एल मीणा एवं विद्यार्थियों ने पौधा भेंट कर स्वागत किया।
पौधरोपण के अवसर पर प्राचार्य, शिक्षको एवं कर्मचारियों ने विद्यालय कैंपस में बीलपत्र, गुलमोहर, अशोक,चमेली, केला, नींबू, संतरा जैसे विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए। विद्यार्थों ने पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संदेश देने वाले नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने एक-एक पौधे को गोद लेते हुए उसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार मीणा प्राचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरनाला ने कहा कि पौधे ही प्राणियों की आत्मा है इसलिए पौधे का महत्व आत्मा से कम नहीं होता।
शीलू मीना विद्यालय कोर्डिनेटर ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य तथा शिक्षकों के प्रतिधन्यवाद ज्ञापित किया। पौधरोपण के अवसर पर लाली देवी यादव, पूनम मीना, अनुराधा चौधरी, मुकेश कुमारयादव, मिंट सिंह, रवि कुमार, वीणा शर्मा, कमलेश कुमार मीना, सुमित उनियाल, मुनेश कुमार मीणा, रेखा मीणा,रचना मीना, पार्वती चौधरी, सुनीता, अनिता कुमारी, इंद्रजीत सिंह राजावत, अनुराधा चौधरी, मीनाक्षी मीणा,राजाराम मीना, प्रकाश मीना, प्रियल गु्रा, हरिओम मीना समस्त शिक्षक अभिभावक उपस्थित थे।