बागीदौरा|महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं विश्व मानवाधिकार संगठन जिला बांसवाड़ा के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बागीदौरा में अभिभावकों, बालिकाओं व अतिथियों को परिण्डे वितरित किये गए। मुख्य अतिथी बागीदौरा पुलिस उप अधीक्षक विनय कुमार चौधरी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार निनामा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि महावीर इंटर नेशनल शाखा के चेयरमेन सुरेशचन्द्र गॉधी, बॉसवाडा-डुंगरपुर जोन के सचिव विनोद दोसी, महावीर इंटर नेशनल शाखा बागीदौरा के अध्यक्ष दिलीप दोसी, विश्व मानवाधिकार जिला अध्यक्ष विनोद पानेरी, जीव दया परिवार अध्यक्ष आशीष पंचोरी रहे। आरम्भ में अतिथियो का उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने कहा कि गर्मी को देखते हुए एमआई शाखा की और से परिन्डे वितरण कार्यक्रम माइक पशुओं के जीवन में सार्थक प्रयास है। मुख्य अतिथी डीवायएसपी विनय चौधरी ने कहा की महावीर इंटर नेशनल के द्वारा चलाये जा रहे सेवा प्रकल्प जिओ और जीने दो के सिद्धांतों पर खरे उतरते हैं। उन्होंने सभी बालिकाओं को पढ लिखकर जीवन का लक्ष्य साधने के आह्वान किया। अभिवावको से बालिकाओ की कम उम्र मे शादी ना करवाने व पढने का अवसर देने की अपील की। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेश गाँधी, जोन सचिव विनोद दोसी ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सुधीर पाटीदार, राजेन्द मेहता, रमेश टेलर, जितेन्द्र स्वर्णकार, हर्षलता तम्बोलीया, रितु नागर, रीता पारगी, चार्मी दवे ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद पानेरी ने किया। आभार विनोद दोसी ने व्यक्त किया। इस मौके पर 100 से अधिक छात्राओं को परिण्डे वितरित किये गए।