फिल्म के माध्यम से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश
सवाई माधोपुर 3 नवम्बर। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन व मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वधान में चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सेंचुरी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 3 नवम्बर को आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कुस्तला सवाई माधोपुर में वन और वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखा कर वन और वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवर्धन मीना कोडिनेटर, किड्स फॅार टाईगर संस्था रणथम्भौर तथा विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार जैन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा.निधि जैन ने की।
महाविद्यालय निदेशक मुकेश जैन ने बताया कि महाविद्यालय में वन और वन्य जीवों की फिल्म स्क्रीन दिखाकर वन और वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए फिल्म के माध्यम से सभी छात्र अध्यापिकाओं को प्रेरित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निधि जैन ने सभी छात्रा अध्यापिकाओं को अपने जन्मदिन पर व सार्वजनिक स्थान और अपने घर के आस पास एक-एक पेड़ लगाने के लिए व वन और वन्यजीवों बचाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सुनील कुमार जैन और किड्स फॉर टाइगर के वॉलिंटियर, कालूराम मीणा, शुभम गौड, व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे।