चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश


सवाई माधोपुर 20 सितम्बर। सॅचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे किड्स फॉर टाइगर्स दा सॅचुरी टाइगर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 20 सितम्बर को रणथम्भौर क्षेत्र के निकटवर्ती इन्द्रगढ़ क्षेत्र राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलनगंज जिला बून्दी में वन और वन्य जीवों पर और हमारा पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इसके साथ ही जल, जंगल और वन्यजीवों पर आधारित फिल्म स्क्रीन भी दिखाई गई।
किड्स फॉर टाईगर्स कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकिता मीना कक्षा 7, द्वितीय स्थान पर गणेश मीणा कक्षा 5, तृतीय स्थान पर पूजा मीना कक्षा 7 रही। इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 28 छात्र छात्राओं ने भाग लिया और इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को वन और वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए वह पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार नागर ने भी विद्यार्थियों को बाघ एवं वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय अध्यापक जितेंद्र शर्मा, छाजूलाल वर्मा, पुखराज सैनी, विक्रम चौधरी व किड्स फॉर टाईगर के वालंटियर कालूराम मीणा, मनीष प्रजापत, विशाल मीणा, गोलू मीणा एवं विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी सहित मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now