भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार की चर्चा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर से भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर गंगापुर सिटी की संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया।विभिन्न विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की। साथ ही राजस्थान में भाजपा सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने 17 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने बताया कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने जिम्मेदारी दी है। गंगापुर सिटी से सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेने जायेंगे।