शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से की भेंट

Support us By Sharing

जयपुर 24 मई। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से उनके आवास पर भेंट कर शिक्षक स्थानांतरण नीति को लेकर सुझाव पत्र देते हुए संगठन का 24 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
संगठन के मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा मंत्री से भेंट के दौरान महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की समीक्षा करने, आगामी दिनों में बनने वाली शिक्षक स्थानांतरण नीति में संगठन द्वारा दिए सुझावों को शामिल करने व शिक्षकों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर दिए गए मांग पत्र पर सकारात्मक रुख रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की गई।
संगठन ने शिक्षा मंत्री से प्रधानाचार्य से जिला शिक्षा अधिकारी, उप प्राचार्य से प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता एवं अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर विगत वर्षों की बकाया पदोन्नति प्रक्रिया को अविलंब आरम्भ करने की मांग भी की। शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को शिक्षकों की मांगों को लेकर शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का पूरा आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में सियाराम शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पारीक, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गोयल, महेश वर्मा, दीपक खांडा, कुलजीत सिंह, कोमल शर्मा, एन पी मिश्रा आदि शामिल थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!