श्रीनगर माहेश्वरी सभा की मिटिंग महेश छात्रावास मे हुई आयोजित


महेश नवमी महोत्सव 2025 के तहत मुख्य प्रभारी एवं समितियों का किया गठन

मुख्य संयोजक राधेश्याम सोमाणी (मरूधरा), सह संयोजक बने सुरेश बिड़ला व केजी राठी

भीलवाडा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा द्वारा आगामी महेश नवमीं पर्व को हर्षोउल्लास से मनाने के लिए नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने नेतृत्व में मिटिंग महेश छात्रावास मे आयोजित की गई। जिसमे मुख्य प्रभारी एवं समितियों का गठन किया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की मिटिंग का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, राष्टीय कार्यसमिति सदस्य जगदीश कोगटा, प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश गटयानी, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, महेश सेवा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नरानीवाल, सचिव राजेन्द्र कचोलिया, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, नगर महिला मंडल अध्यक्षा सुमन सोनी, युवा नगर अध्यक्ष अर्चित मूंदडा ने भगवान महेश के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही मिटिंग के दौरान महेश नवमी महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के संबंध में समाजजनो ने अपने अपने विचार रखें। बैठक के दौरान महेश नवमी महोत्सव समिति का गठन किया गया जिसमें मुख्य संयोजक राधेश्याम सोमाणी (मरूधरा), सह संयोजक सुरेश बिड़ला व केजी राठी को बनाया गया। इसके साथ ही समन्वय समिति में राधेश्याम चेचाणी, कैलाशचन्द्र कोठारी, अनिल कुमार बांगड़, जगदीश प्रसाद कोगटा, अशोक बाहेती, सुरेशचन्द्र कचौलिया, सत्येन्द्र बिड़ला, राजेन्द्र कचौलिया, रमेश राठी, देवेन्द कुमार सोमानी, वित्त समिति मे मुख्य प्रभारी केदारमल जागेटिया, श्री सत्यनारायण मून्दड़ा, प्रशासनिक समिति मे मुख्य प्रभारी रमेशचन्द्र राठी, अभिजीत सारडा, प्रचार प्रसार समिति में मुख्य प्रभारी पंकज पोरवाल, कार्यालय समिति में मुख्य प्रभारी सुरेश आगाल, सुरेशचन्द्र पोरवाल, कूपन वितरण समिति में मुख्य प्रभारी गोपाललाल नराणीवाल, महाअभिषेक समिति में मुख्य प्रभारी गोपाल लाल जागेटिया एवं समस्त युवा संगठन क्षैत्रिय सभा अध्यक्ष मंत्री, छप्पन भोग समिति मे मुख्य प्रभारी सत्यनारायण डाड, संजय डाड, शोभायात्रा समिति मे मुख्य प्रभारी सुभाष बाहेती, लाकेश आगाल, मुकेश चेचानी, महावीर समदानी, अर्चित मून्दडा, अंकित लखोटिया, मेला समिति मे संयोजक अभिजीत सारडा, मुख्य प्रभारी डॉ सुमन सोनी, श्रीमती सोनल माहेश्वरी, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद कुमार डाड, अर्चित मून्दड़ा रक्तदान शिविर मे मुख्य प्रभारी तरूण सोमानी, राकेश काबरा, महेश जाजू, अंकित सोमानी, खेलकुद समिति में मुख्य प्रभारी कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्दड़ा, सरचनात्मक कार्यक्रम समिति मे मुख्य प्रभारी श्रीमती सुमन सोनी, श्रीमती सोनल माहेष्वरी, स्टोर समिति में मुख्य प्रभारी सत्यनारायण सोमाणी क्रय समिति में मुख्य प्रभारी बिहारीलाल सोमानी, ओमप्रकाश समदानी, केदार नुवाल, सत्यनारायण लढ़ा, लादूलाल सोनी, अरविन्द चेचाणी, भोजन निर्माण समिति में मुख्य प्रभारी कैलाशचन्द्र जेथलिया, कृष्णगोपाल जाखेटिया
भोजन परिवहन समिति में मुख्य प्रभारी मनोहरलाल अजमेरा, अरविन्द राठी, भोजन काउन्टर एवं केटरिंग समिति में मुख्य प्रभारी दिलीप लाहोटी, मनीष बहेड़िया, केदार जागेटिया, रामकिशन सोनी, महाप्रसाद सम्मान समिति में मुख्य प्रभारी दिनेश काबरा, स्वागत द्वार समिति में मुख्य प्रभारी दिनेश राठी फ्लेक्स एवं हॉर्डिगं समिति मे मुख्य प्रभारी ओमप्रकाश काबरा, माईक, लाईट, टेन्ट, मंच एवं पांडाल व्यवस्था समिति में मुख्य प्रभारी महेश सोमानी (मानवी टेन्ट) स्वच्छता समिति मे मुख्य प्रभारी विजय लढ़ा, कैलाश मुन्दड़ा, ओमप्रकाश गगरानी, शंातिलाल डाड, पीयूश डाड, पेयजल समिति मे मुख्य प्रभारी राहूल डाड, केदार जागेटिया, मुद्रण समिति मे मुख्य प्रभारी मनोज नवाल, गिरीश तोशनीवाल, यातायात परिवहन समिति मे मुख्य प्रभारी कैलाशचन्द्र हेड़ा, कैलाशचन्द्र मुन्दड़ा, सुरक्षा समिति मे मुख्य प्रभारी राजेन्द्र भदादा, देवीलाल तोशनीवाल, चौराहा सजावट समिति मे मुख्य प्रभारी सुमित जागेटिया, परिक्षित नामधर, वाहन पार्किग समिति में मुख्य प्रभारी कमलकिशोर भदादा, अनुराग कोठारी, अरविन्द कोठारी एवं सांगानेर युवा संगठन को बनाया गया। अंत में आभार मंत्री संजय जागेटिया द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर रमेश राठी, प्रदीप बल्दवा, सुशील मरोटिया, रामकिशन सोनी, सुरेश कचोलिया, सत्यनारायण मुन्दडा, दिलिप तोषणीवाल, अभिजीत सारडा, प्रहलाद नुवाल, प्रमोद डाड, विनय माहेश्वरी, राजेश कोठारी, राजेन्द्र बिरला, मनोहरलाल अजमेरा, भारती बाहेती, सोनल माहेश्वरी, अंकित लाखोटिया सहित विभिन्न क्षेत्रीय सभाओ के अध्यक्ष व मंत्री सहित कई महिला व युवा पदाधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now