कायमखाँ विकास बोर्ड गठन की मांग को लेकर शाहपुरा में मेवाड़ कायमखानी महासभा ने दिया ज्ञापन


कायमखाँ विकास बोर्ड गठन की मांग को लेकर शाहपुरा में मेवाड़ कायमखानी महासभा ने दिया ज्ञापन

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ मेवाड़ कायमखानी महासभा के पदाधिकारियों व समाज के सरदारों ने शाहपुरा जिला कलेक्टर डॉ मंजू को सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर कायमखानी कौम के संस्थापक नवाब कायमखाँ के नाम से नवाब कायमखाँ मेमोरियल विकास बोर्ड का गठन कर करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान परिस्थितियों में कायमखानी समाज आर्थिक और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर काफी पिछड़ चुका है। कायमखानी समाज के विकास के लिए राज्य सरकार को कायमखाँ विकास बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि कायमखानी जाति के विकास के लिए कायमखाँ विकास बोर्ड का गठन किया जाए। देश के कई महापुरुषों की जयंती अथवा निर्वाण दिवस पर जिस प्रकार राजकीय अवकाश है उसी प्रकार दिनांक 14 जून कायमखाँ दिवस पर भी राजकीय अवकाश घोषित किया जाए। कायमखानियों को राजकीय सेवा में न्यूनतम तीन प्रतिशत का स्पेशल रिजर्वेशन उपलब्ध कराया जाए। कामखानियों को केंद्रीय ओबीसी की लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री महोदय की तरफ से एक समर्थन पत्र लिखा जाए।
ज्ञापन देने के दौरान मेवाड़ कायम खानी महासभा के अध्यक्ष बी डी खान, युवा अध्यक्ष भीम खान, मुस्लिम वक्फ कमेटी शाहपुरा के जिलाध्यक्ष एवं पार्षद हामिद खान, बनेड़ा पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष याकूब खाँ, सहित फिरोज खाँ, शब्बीर आजाद, महबूब खाँ रायला, लियाकत खां रूपपुरा, फरीद खाँ लसाडिया, रमजान खान मेघरास, फिरोज खाँ मेघरास, हबीब खाँ, यासीन खाँ प्रतापपुरा, वाईनूर खाँ रायला, भँवर खाँ निम्बाहेड़ा,सब्दल खाँ लाम्बिया स्टेशन, बबलू खाँ, नासिर खाँ शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now