एमआई शाखा बडोदिया ने भाग लिया स्वर्ण जयन्ति समारोह में


बडोदिया | महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंन्ति समारोह में दिल्ली में भाग लिया बडोदिया शाखा के सदस्यो ने । बडोदिया एमआई के प्रवक्ता‍ महेश दोसी एवं उपाध्यक्ष रोनक जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयन्ति समारोह के पच्चास वर्ष पूर्ण होने पर एमआई अंतर राष्ट्रीय अनिल जैन की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्र्पति रामनाथ कोविंद के सानिध्य में लगभग देश विदेश के 15सौ वीर विराओं की उपस्थिती में डुंगरपुर बांसवाडा जॉन एमआई से लगभग 35 सदसीय प्रतिनिधि मंडल में एमआई बडोदिया शाखा अध्यक्ष कमलेश दोसी व सचिव जयन्तिलाल जैन ने अपने सदस्‍यों के साथ अपनी उपस्थिती दर्ज कराते हुए एमआई शाखा बडोदिया द्वारा किए गए जन सेवा के कार्यो के बारे में सभी को विस्तार से बताया।एमआई शाखा बडोदिया अध्यक्ष कमलेश दोसी ने बताया कि स्वर्ण जयन्ति समारोह में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि में प्रथम बार ऐसे कार्यक्रम भाग लिया और टाईम का शेडयुल देखकर में बहुत ही प्रभावित हुआ । और मेरा मन कह रहा है कि मुझे इसमें सेवा का मौका दे । सचिव जयन्तिलाल जैन ने बताया कि आज देश विदेश में 300 से 400सौ शाखाएं अपने तन मन धन से अपनी सेवाएं दे रहे है तथा यह कार्यक्रम देश विदेश में पुरे वर्ष स्वर्णिम जयन्ति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now